बैतूल। जिले के भैंसदेही में नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण बैतूल सांसद डीडी उइके ने पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर संपन्न किया. लगभग 79 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन थाना भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ.
नवनिर्मित थाना भवन का सांसद ने किया लोकार्पण - बैतूल
बैतूल में सांसद डीडी उइके ने नवनिर्मित थाना भवन का लोकापर्ण किया.नवीन थाना भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ.
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नगर के समाजसेवियों ने भैंसदेही नगर के लिए केंद्रीय विद्यालय को लेकर एक बार फिर सांसद उइके से चर्चा की. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्रीय विद्यालय के लिए वे सदैव तत्पर हैं. उनके द्वारा इस विषय पर लगातार चर्चाएं भी की गई है. जिसका सकारात्मक परिणाम आने की संभावनाएं है. उन्होंने नये थाना भवन की भी प्रसंशा करते हुए कहा कि इसका निर्माण कार्य अच्छा हुआ है. इस लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा नेता बालकृष्ण वागद्रे,राजू कुंभारे,विनोद सोनी,नरेंद्र सोनी,डॉ अभिषेक मिसर,कांग्रेस नेता रामु टेकाम,अनिल निनावे,भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश पटेल,पूर्व भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष देवीदास खाड़े,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल सहित भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.