बैतूल।जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा पावर प्लांट सारणी से निकलने वाली राख में केमिकल मिलाकर नकली खाद बनाई जा रही है. पुलिस ने सारणी में एक ट्रक में नकली खाद बनाकर बेचने की सूचना पर दबिश देकर 3 आरोपियों को पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि बैतूल के सोनू जसूजा सहित सारणी के तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सारणी के तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं बैतूल के सोनू जसूजा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है.
नकली खाद भरते मिले आरोपी :सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओमप्रकाश सरदार के अस्तपाल वाले घर के पास एक ट्रक में नकली खाद बनाकर बेचने कि लिए ले जा रहे हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ट्रक क्रमांक MP-16-GA-1174 जय किसान सुपर पाउडर खाद को बोरियां भरते हुऐ तीन लड़के दिखे. जिनका नाम, पता पूछने पर ओमप्रकाश सरदार, अनिल भारद्वाज, अश्विन चिल्हाटे बताया. उनसे बोरियों में भरे पाउडर के संबंध में पूछताछ करने पर खाद होना बताया.