सीएम शिवराज ने बैतूल में किया प्रचार, कहा- घोड़ाडोंगरी जीतेगी तभी सरकार बनेगी, पिछली बार यहां से नहीं जीत पाए थे हम
मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार थमने से पहले सीएम शिवराज ने बैतूल और देवास में सभा की. उन्होंने कहा कि पिछली बार हम घोड़ाडोंगरी से नहीं जीते थे इसके चलते सरकार नहीं बन पाई थी.सरकार बनाने के लिए यहां से जीत जरुरी है.
सीएम शिवराज ने बैतूल के घोड़ाडोंगरी में किया प्रचार
बैतूल। सीएम शिवराज ने चुनाव प्रचार थमने से पहले तूफानी प्रचार किया.घोड़ाडोंगरी विधानसभा के बीजादेही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा घोड़ाडोंगरी में पिछली बार हम नहीं जीते तो सरकार नहीं बनी, घोड़ाडोंगरी जीतेगी तभी सरकार बनेगी. उन्होंने जनता से घोड़ाडोंगरी विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी गंगा उइके को जिताने की अपील की.
पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाउंगा: सीएम शिवराज ने कहा कि 3 दिसंबर के बाद आदिवासी गौरव दिवस मनाएंगे. जिन लोगों को पट्टा नहीं मिला है उन्हें पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाऊंगा. पिछले चुनाव में जब कांग्रेस की सरकार आई तो मेरी सभी योजनाएं बंद कर दी थी जिससे हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पाया था. फिर जब हमारी सरकार बनी तो सारी योजना फिर चालू कर दी गई.
आदिवासियों की जमीन पर नहीं बनेगा डैम: सीएम शिवराज ने कहा कि आदिवासियों की जमीन डुबाकर कोई डैम नहीं बनाउंगा. ना तो डैम बनेगा और ना ही जमीन डूबेगी इसलिए शीतलझिरी डैम नहीं बनाया जाएगा. आज नई तकनीक आ गई है बैराज बनाकर पाइप लाइन से पानी लाया जा सकता है.
बीजादेही में सीएम राइज स्कूल बनेगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजादेही में सीएम राइज स्कूल भी बनाया जाएगा ताकि गांव के बच्चे भी इस स्कूल में अच्छी शिक्षा ले सकेंगे. साथ ही गांव में अच्छी सड़क भी बनाई जाएगी.
सीएम शिवराज ने बैतूल के घोड़ाडोंगरी में किया प्रचार
किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं:मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेसियों ने मामा को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन दुनिया की कोई ताकत मुझे बहनों को पैसे देने से नहीं रोक सकती है हर महीने पैसे डाले जाएंगे. अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है अब धान 31 सौ रुपए,गेंहू 27 सौ रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदें जाएंगे.
देवास में सीएम शिवराज ने की सभा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास के आदिवासी बाहुल्य ओंकारा गांव पहुंचे. उन्होंने खातेगांव से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले किसानों को पेंशन भी दी जाएगी. सास-बहू में लड़ाई नहीं कराऊंगा सास को भी 1500 रुपये दूंगा. किसानों को उनके मेहनत की,उनके पसीने की पूरी कीमत दूंगा.
धन्नू,मन्ना भी बैठेंगे हवाई जहाज में:कांग्रेस ने तो तीर्थ दर्शन योजना भी बंद कर दी थी. अरे अब रेल से नहीं हवाई जहाज से सभी को तीर्थ यात्रा कराऊंगा. क्या कमलनाथ -दिग्विजय ही बैठेंगे हवाई जहाज में. अरे अब धन्नू,मन्ना भी हवाई जहाज की सैर करेंगे.