बैतूल।देशभर मेंकिसान बिल का विरोध हो रहा है. प्रदेश के बैतूल जिले में भी किसान इस बिल का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके ने किसान मोर्चा की जिला बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने किसानों को बताया कि केंद्र सरकार ने संसद में किसान बिल को पारित किया है, जिसका मकसद किसानों को दोगुना लाभ दिलाना है. लेकिन विपक्षी पार्टी इस पर गुमराह कर रही है. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने की. मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद उइके ने कहा कि आजादी के 70 से ज्यादा साल होने के बाद भी किसान की दशा नहीं सुधरी है.
उन्होंने कहा कि किसानों और गांव के कल्याण की सोच सिर्फ बीजेपी ही रखती है. इसीलिए जब केन्द्र में बीजेपी के नेतृत्व में अटल बिहारी की सरकार बनी थी तब किसान क्रेडिट कार्ड, किसान फसल बीमा योजना लागू की गई और गांवों के विकास के काम हुए. उन्होंने कहा कि इसी तरह मध्य प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कई बड़े कदम उठकार उनके जीवन स्तर में सुधार किया है.