मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को आर्थिक कुचक्र से मुक्ति दिलाएगा कृषि अध्यादेशः बीजेपी सांसद

बैतूल से बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके हाल ही में लागू हुए कृषि कानून को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ये कानून किसानों के हित में है. जो किसानों को आर्थिक कुचक्र से मुक्ति दिलाएगा.

MP Durgadas Uike
सांसद दुर्गादास उइके

By

Published : Oct 3, 2020, 1:11 AM IST

बैतूल। बैतूल में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके ने संसद में पारित किए गए तीन किसान बिलों को किसानों का हितैषी बताया. इन बिलों ने अब कानून का रूप ले लिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि ये कानून किसानों को सशक्त बनाते हैं. किसानों को शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए है ना कि उनके हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए.

सांसद दुर्गादास उइके

सांसद ने बिल का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. सांसद ने खासतौर पर कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि झूठ की बुनियाद पर कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. किसानों को गुमराह किया जा रहा है. नया कृषि कानून देश के किसानों के हित में है. नया कृषि कानून किसानों को बिचौलियों के शोषण से बचाएगा. वहीं विपक्षी पार्टियां इस कानून के विरोध में बिचौलियों के पक्ष में खड़ी दिखती हैं. इससे किसानों की आय दोगुनी होगी. किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कभी खत्म नहीं किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी पंद्रह दिनों तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जनसंपर्क के जरिए कृषि कानून पर जागरूकता अभियान चला रही है. बीजेपी ने जनसंपर्क अभियान को आत्मनिर्भर किसान नाम दिया है. इस अभियान के तहत इन राज्यों के प्रत्येक गांव में लोगों से संपर्क किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details