बैतूल।सीधी में मंगलवार की सुबह एक झकझोर करने वाली घटना सामने आई, जिसमें 47 लोगों की जांन चली गई. घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में होने वाला गृह प्रवेशम कार्यक्रम रद्द कर दिया, कैबिनेट की मीटिंग स्थगित कर दी. लेकिन इसके ठीक विपरीत बैतूल में भाजपा सांसद को इस दुख की घड़ी में भी गृह प्रवेशम जारी रखा और जमकर डांस भी किया.
सांसद डीडी उइके घोड़ाडोंगरी तहसील के आदर्श ग्राम कान्हवाड़ी पहुंचे और वहीं गृह प्रवेशम कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान वो आदिवासियों के साथ जमकर ठुमके भी लगाए, जिससे साफ है कि लोगो के दुख और दर्द से सांसद को कोई लेना देना नहीं है.