बैतूल।बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. फसलें सूख रही हैं. इसलिए किसान बारिश कराने वाले देवता इंद्र देव से नाखुश हो गए हैं. बैतूल जिले के चिचोली तहसील के आषाढ़ी में मढ़ देव नामक प्रसिद्ध स्थान है. यहां 250 वर्ष पुरानी भगवान इंद्र की प्राचीन मूर्ति है. जिसे अकाल या सूखे के वक्त गांव वाले मिट्टी से पूरी तरह ढंककर उनसे बारिश की मांग करते हैं. ग्रामीण किसान श्याम सुंदर शुक्ला बताते है कि बीते 20-25 दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं हुई. फसले सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं.
फसलें हो रही तबाह :बारिश नहीं होने से 25 प्रतिशत फ़सलें तो सूख चुकी हैं. इस वक्त फसलों में फूल आ रहे हैं. फल्लियां लगनी शुरू हुई हैं. मक्का में दाने भरने वाले हैं. किसानों को ऐसे वक्त में पानी की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है. किसानों ने कर्ज़ लेकर अपना सब कुछ लगा दिया है. अगर 2 दिन और बारिश नहीं हुई तो किसानों की फसलें तबाह हो जाएंगी. सरकार यदि किसानों की तरफ ध्यान नही देंगी तो बहुत दिक्कत होगी. आज हम ग्रामीणों के साथ इन्द्र देव को मिट्टी से छाबने आये हैं. जोकि हमारी ग्रामीण परम्परा है. शुक्ला भी मानते हैं कि इससे अच्छी बारिश होती है.