मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, ग्वालियर में मां के हत्यारे को उम्रकैद - ग्वालियर क्राइम न्यूज

बैतूल के बहुचर्चित मिलन ढाबा हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी सीमा और उसके प्रेमी हेमंत ही आरोपी निकला. वहीं ग्वालियर में पैसों के लालच में मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.

wife killed her husband in betul
पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Feb 5, 2023, 11:18 AM IST

पत्नी ने की पति की हत्या

बैतूल। टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि नवंबर माह से सीमा और हेमंत के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी शैलेश को लगते ही विवाद होने लगा था. इस बीच सीमा और हेमंत ने साजिश रचकर शैलेश को नशा मुक्ति केंद्र इटारसी भेज दिया, जबकि इस विषय में शैलेश के परिवार से सीमा और हेमंत ने किसी भी तरह की कोई सलाह नहीं ली. शैलेश की बेटी की जिद के बाद शैलेश को नशा मुक्ति केंद्र से वापस मिलन ढाबा लाया गया. शैलेश, सीमा और हेमंत की साजिश को समझ चुका था. इसके बाद से शैलेश लगातार दोनों पर नजर बनाए रखा था.

पुलिस ने किया आरोपी पत्नी को गिरफ्तार: कुछ दिन पूर्व शैलेश ने हेमंत और सीमा को संदिग्ध अवस्था में रात 2 बजे देख लिया. इसके बाद जब विवाद हुआ तो सीमा पति शैलेश को छोड़कर बैतूल चली गई. यहां से इटारसी गई और मोबाइल पर ही हेमंत को शैलेश को जान से खत्म कर देना का कहती रही, हेमंत ने इनकार किया तो सीमा ने कहा अगर तू नहीं मारेगा तो मैं किसी और से मरवा दूंगी. सीमा की बात पर प्रेमी हेमंत ने शैलेश को पहले हथौड़े से सिर पर मारा, फिर उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी हेमंत अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

Gwalior Court decision चुनावी रंजिश में दलित की हत्या, टीचर प्रमोद दुबे को उम्रकैद, आरोप से भाजपा विधायक शुक्ला बरी

ग्वालियर में मां के हत्यारे को उम्रकैद: ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या कर दी गई थी. न्यायालय ने इस कलयुगी बेटे को मां की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने संजय जाटव नामक युवक को उम्र कैद की सजा से दंडित किया है. उस पर 5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. जानकारी के अनुसार, संजय नगर में रहने वाली संता बाई ने अपना एक खेत 50 लाख रुपए में बेचा था. उसने अपने दोनों बेटों प्रदीप और संजय और बेटी सुषमा को 9-9 लाख रुपए दिए थे. बाकी पैसे संता बाई ने अपने बैंक खाते में जमा कर दिए थे. लेकिन इस रकम को हासिल करने के लिए संजय अपनी मां संता बाई को परेशान करता था. 24 अगस्त 2020 को बड़ा बेटा प्रदीप अपनी मां को लेने उसके घर गया था. संताबाई अपने छोटे बेटे संजय के साथ संजय नगर के मकान में रहती थी. प्रदीप ने देखा कि संजय मां संता बाई की पिटाई कर रहा है और बैंक से पैसे निकालने के लिए दबाव बना रहा है, लेकिन मां द्वारा मना करने पर संजय ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी.

MP: ताउम्र जेल में रहेगा मासूम का गुनहगार, जानिये ड्राइवर और केयरटेकर को क्यों मिली सजा

इंदौर में युवती ने की आत्महत्या: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के रुकमणी नगर में रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि युवती इंदौर के ही एक निजी हॉस्पिटल में नर्स के पद पर पदस्थ थी. मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने प्रेम प्रसंग की बातों का जिक्र किया है. उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं, वहीं पुलिस ने मृतका का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details