बैतूल।अक्सर हम ये खबरें सुनते हैं कि बेटे की चाहत में नवजात बच्चियां बलि का शिकार होती हैं. बच्चियों की हत्या के कई मामले आए दिन सामने आते हैं, लेकिन इस बार इसके उलट एक मामला सामने आया है. एमपी के बैतूल जिले में एक कलयुगी पिता ने अपने ही नवजात बच्चे का गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी पिता ने जब हत्या की वजह बताई, तो पुलिस के होश उड़ गए. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
बेटी की चाहत थी
कोतवाली थाना के बजरवाड़ा में बीती रात एक कलयुगी पिता ने अपने 12 दिन के बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की वजह जब सामने आई तो पुलिस भी सोच में पड़ गई. आपको बता दें कि हत्यारे बाप ने नवजात पुत्र का गला सिर्फ इसलिए घोंट दिया, क्योंकि उसे बेटा नहीं बल्कि बेटी की चाहत थी. फिलहाल नवजात का पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल में किया गया है. पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
शराब के नशे में घटना की दिया अंजाम