बैतूल।गौवंश तस्करों ने ट्रक का डबल पार्टीशन कर ऊपर कैरेड और भूसों की बोरी और नीचे गोवंशों को भरकर रखा था. इन गायों को कीड़ों-मकोड़ों की तरह ट्रक में भरा गया. ट्रक से गायों की तस्करी की भनक राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों को लगी. उन्होंने ट्रक का 6 किलोमीटर तक पीछा किया. घेराबंदी कर वाहन रोककर तस्करों को पुलिस के हवाले किया गया. बरामद गायों को मां ताप्ती गौशाला भयावाडी भेजा गया है. ट्रक से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. MP Cow Smuggling
पीछा करके पकड़ा ट्रक :राष्ट्रीय हिंदू सेना युवा के जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय को सूचना मिली थी कि लाल कलर के आयशर गाड़ी क्रमांक सीजी-15, डीजेड,3576 में गौवश भरे हुए हैं. जो होशंगाबाद होते हुए बैतूल से महाराष्ट्र कत्लखाने जा रही है. सूचना के आधार पर गाड़ी को पकड़ने की योजना भारत भारती के पास बनाई गई. संजय दाभडे ने बताया कि गौवंश से भरी गाड़ी को उड़दन पर रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने वहां ट्रक को सरपट भगाया. इसके बाद करीब 6 किलोमीटर पीछा करने के बाद सोनाघाटी कटी पहाड़ी के पास वाहन रोकने में सफलता हासिल हुई.