बैतूल।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में पुलिसकर्मी बिना जान की परवाह किए दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं. वहीं बैतूल में 2 मई यानि शनिवार की रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने एक साथी का जन्मदिन मना रहे थे, तभी बैतूल-हरदा सांसद डीडी उइके एक चेक पॉइंट से जा रहे थे. उन्होंने देखा की सभी पुलीसकर्मी अपने ड्यूटी पर एक जवान का जन्मदिन मना रहे थे. सांसद डीडी उइके ने पुलिसकर्मी के साथ केक काटा और केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं.
कोरोना वॉरियर्स: पुलिस जवान को केक खिलाकर सांसद ने दी जन्मदिन को बधाई
दिन-रात कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिसकर्मी कार्य कर रहे हैं. इस बीच बैतूल जिले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने एक साथी का जन्मदिन मना रहे थे.
पुलिस जवान का मनाया गया जन्मदिन
दरअसल कोतवाली में पदस्थ हेड कांस्टेबल दिलीप टांडेकर का 45 वां जन्मदिन मुर्गी चौक पर मनाया जा रहा था. उसी बीच सांसद वहां पहुंचे, उन्होंने पुलिस जवान के साथ केक कटवाया और खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हालांकि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : May 3, 2020, 2:10 PM IST