बैतूल।जिला स्तरीय उडनदस्ता दल ने नकल सामग्री तैयार करते शिक्षकों को पकड़ा. हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा का भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं अन्य वैकल्पिक विषयों की परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा शासकीय उमावि प्रभुढाना परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण में शिक्षकों एवं भृत्यों द्वारा नकल सामग्री बनाए जाने एवं परीक्षार्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाया जाना पाया गया. शासकीय उमावि प्रभुढाना एवं शासकीय उमावि चुनालोहमा के परीक्षार्थी, परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. इन्हीं दोनों शालाओं के 5 शिक्षक एवं परीक्षा केन्द्र पर 01 भृत्य, परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में स्थित प्राथमिक शाला भवन के कक्ष में बैठकर प्रश्नपत्र में आए प्रश्नों के लिये नकल सामग्री तैयार करते हुए पाये गए.
कक्ष में मिली नकल की सामग्री :उल्लेखनीय है कि 100 मीटर के दायरे में अनधिकृत रूप से व्यक्तियों की उपस्थिति प्रतिबंधित है. साथ ही परीक्षा कार्य में उसी शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं को न तो पर्यवेक्षण कार्य सौंपा जाना है और न ही परीक्षा काल में उपस्थित होना है. निरीक्षण दल द्वारा प्राथमिक शाला भवन के कक्ष में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के कथन लिए गए. कक्षा में पाठ्यपुस्तकें, विषय की गाइड, कागज, कार्बन, जिन पर नकल बनाये जाने का कार्य किया जा रहा था तथा मोबाइल जब्त कर पंचनामा बनाया गया. प्रश्न पत्रों को केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष द्वारा निर्धारित समय में पंचनामा बनाकर अलमारी में सील बंद कर नहीं रखे गये. प्राथमिक शाला के कक्ष में पाये गये मोबाइल पर आज का ही प्रश्न पत्र स्केन प्रति में पाया गया.