मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Betul Road Accident बाइक व कार की भिड़त में दो लोगों की जान गई, दूसरे हादसे में 4 लोग घायल, महिला की मौत - दूसरे हादसे में 4 लोग घायल

बैतूल जिले में सोमवार को दो सड़क हादसे में 3 लोगों (Betul Road Accident three died) की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. पहले हादसे में बाइक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक घायल हो गया है. घायल को खामला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे हादसे में पिकअप की टक्कर से चार लोग घायल हो गए. ज्यादा चोट लगने से एक महिला की मौत हो गई.

MP Betul Road Accident
बाइक व कार की भिड़त में दो लोगों की जान गई

By

Published : Nov 14, 2022, 6:15 PM IST

बैतूल। जिले के भैंसदेही की ओर से बाइक पर सवार होकर तीन लोग महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे. इसी दौरान महाराष्ट्र की ओर से आ रही एक कार से खामला और डेढ़पानी के बीच बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार राज नागले (25) निवासी एनीपंढरी (महाराष्ट्र) सहित एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया है. घायल का खामला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.

बाइक व कार की भिड़त में दो लोगों की जान गई

पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर :घटना की जानकारी मिलने पर भैंसदेही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई. दूसरी घटना में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बोरदेही से कैहलपुर मार्ग पर बाइक को अज्ञात पिकअप के चालक ने सामने से टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक पर सवार 4 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. एक अन्य बुजुर्ग महिला समेत बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं.

अशोकनगर में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर बस पलटी, घायलों का इलाज जारी

मेला देखकर वापस लौट रहे थे :बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मदनी निवासी अखिलेश धुर्वे 23 साल, मां इंदिराबाई धुर्वे 62 साल, रिश्तेदार सोमालिया पति सुकू उईके 62 साल और रागिनी पिता रूपलाल पन्द्राम 7 साल को लेकर बाइक से छिंदवाड़ा जिले के ग्राम तालखमरा के मेले से वापस ग्राम मदनी लौट रहा था. बोरदेही से केहलपुर जाने वाले मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात पिकअप जीप के चालक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिकअप जीप की टक्कर से बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए.दुर्घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details