बैतूल।जिले के भीमपुर ब्लॉक के डोडाजाम के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार महाराष्ट्र के 40 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें 5 को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के धारणी, चिपौली समेत अन्य गांवों के लोग भैंसदेही के गुप्तवाड़ा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सोमवार सुबह जा रहे थे. भीमपुर के कुनखेड़ी- डोडा जाम के पास सुबह करीब चार बजे ट्रैक्टर चालक रास्ता भटक गया. वह ट्रैक्टर को भैंसदेही मार्ग के बजाय उत्तरी घाट की ओर ले गया.
घटनास्थल पर मोबाइल कवरेज नहीं था :घाट में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार सभी लोग घायल हो गए. जैसे तैसे डायल 100 को सूचना दी गई. इसके बाद सभी घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. मोहदा चौकी प्रभारी संतोष टेकाम ने बताया कि धारणी महाराष्ट्र के लगभग 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गुप्तवाड़ा स्थित देव स्थल दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. भीमपुर से कुनखेड़ी डोडाजाम के उत्तरी घाट में हादसा हुआ है. भीमपुर से करीब 35 किमी की दूरी होने और मोबाइल का कवरेज भी मौके पर नही था.