मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Betul News : PM आवास योजना बनी मुसीबत, ना सड़क है ना बिजली, अंधेरे में रहने को मजबूर लोग - ना सड़क है ना बिजली

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को मकान तो मिल गया लेकिन मकान तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने एवं बिजली कलेक्शन नहीं होने के कारण अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 5 सालों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका. ये लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. प्रधानमंत्री योजना का लाभ लेने वाले लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. (MP Betul PM housing) (PM housing become problem) (No road no electricity)

MP Betul News
PM आवास योजना बनी मुसीबत ना सड़क है ना बिजली

By

Published : Oct 7, 2022, 4:21 PM IST

बैतूल।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाली छोटेलाल कहार ने बताया कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 6 में 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था. इसके तहत ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी वर्तमान में नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा जंगल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाकर दे दिए गए. आवास तक पहुंचने के लिए अब तक ना सड़क की व्यवस्था की गई है ना ही बिजली कनेक्शन की. जिसके कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

PM आवास योजना बनी मुसीबत ना सड़क है ना बिजली

इससे अच्छे तो हम किराये के मकान में ठीक थे :बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोग. लोगों का कहना है कि इससे अच्छा तो हम पहले भी किराए के मकान में ठीक थे. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर हमने मुसीबत ले ली है. शकरिया बाई ने बताया योजना के तहत मकान तो मिल गया लेकिन 5 सालों से बिजली कनेक्शन नहीं मिला. अंधेरे में रहने को मजबूर में हैं. दिए जलाते जलाते एक दिन मेरे पति भी जल गए. गीता बाई सहारे ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जंगल में मकान तो दे दिया गया, लेकिन शौचालय के लिए पैसे नहीं दिए गए.

PM आवास योजना बनी मुसीबत ना सड़क है ना बिजली

PM Awas Yojana: गलत लाभ उठा रहे हितग्राही, कई ने दिए किराए से मकान, तो कई के नाम 5 से अधिक घर

बिजली कनेक्शन जल्द मिलेंगे :प्रमिला राजपूत ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन और मकान दिया गया, लेकिन सड़क और बिजली और पानी नहीं दिया गया .5 सालों से हर जगह शिकायत कर रहे हैं, कोई नहीं सुन रहा. अंधेरे में कीड़े मकोड़े का डर लगा रहता है. शिकायत करने जाते हैं तो अधिकारी भगा देते हैं. नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के उपाध्यक्ष सोनू खनूजा ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 6 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों तक सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव है. पानी की व्यवस्था कर दी गई है. बिजली के पोल लगाने के लिए जल्दी प्रयास किए जाएंगे. (MP Betul PM housing) (PM housing become problem0 ( No road no electricity)

ABOUT THE AUTHOR

...view details