बैतूल।शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि रामेश्वर उइके 65 साल निवासी धार का मंगलवार को धार के पास बांस नर्सरी के पास शव मिला था. मामले की जांच के दौरान पाया कि मृतक रामेश्वर उइके के साथ उसके भतीजे रमेश उइके 62 वर्ष नर मारपीट की थी. इसकी जांच थाना प्रभारी द्वारा बारीकी से की गई, जिसमें जानकारी मिली कि पिछले साल मई में रमेश उइके के बेटे की शादी मृतक रामेश्वर उइके द्वारा कराई गई थी.
शादी 20 दिन बाद युवक की मौत :शादी के 20 दिन बाद ही रमेश उइके के बेटे मौत हो गई. तभी से रमेश अपने चाचा पर शक करता था कि जादू टोने के चलते मेरे बेटे की मौत हुई है. तभी से वह रंजिश मान बैठा था. घटना के 4-5 दिन पहले रमेश ने रामेश्वर को धमकियां दी थीं कि तेरे द्वारा मेरे लड़के को मारा गया है मैं भी तुझे मार दूंगा. मंगलवार सुबह 9 बजे रामेश्वर जब बकरी चराने के लिए घर से निकला तब रमेश अपने खेत की तरफ से आ रहा.था. जब बकरी चराते हुए उसने काका रामेश्वर को देखा और फिर वही बात को दोहराया कि तूने मेरे बेटे को मारा है, मैं तुझे मार दूंगा.