बैतूल(आमला)। गांधी जयंती पर विकासखंड आमला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावल में आयोजित अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने गांधीजी के कामों को स्टूडेंट्स को बताया. शिविर में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, जनपद अध्यक्ष आमला गणेश यादव, उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य देवकी हरि यादव एवं अनिता मर्सकोले, सरपंच राजू कापसे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शिल्पा जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
गांवों में जारी योजनाओं की जानकारी दी :डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के गांवों के आबादी क्षेत्रों में संपत्ति सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ किया गया है. भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत शुरू किए गए इस सर्वेक्षण का उद्देश्य नक्शे के आधार पर संपत्ति के मालिकाना हक का सरकारी दस्तावेज तैयार करना है. गांवों का आबादी नक्शा तैयार करने का काम ड्रोन कैमरे के प्रयोग से किया जा रहा है. इस योजना जहां ग्रामीण लोगों की संपत्ति का सरकारी रिकार्ड तैयार होगा, वहीं ग्राम पंचायतों को संपत्तियों की स्पष्ट और सटीक जानकारी उपलब्ध होगी.