मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Betul News : महात्मा गांधी ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया, छुआछूत को जड़ से खत्म कराया - छुआछूत को जड़ से खत्म कराया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें आजादी दिलाने के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का अनुकरणीय कार्य किया. उन्होंने समाज से अस्पृश्यता दूर करने का भी बीड़ा उठाया. साथ ही देश को स्वच्छता का संदेश दिया. उनके रास्ते पर चलकर आज सामाजिक कुरीतियां एवं भेदभाव त्याग कर हम शक्तिशाली देश के रूप में विकसित हो रहे हैं. हमारे गांव बेहतर स्वच्छता को प्रतिबिंबित कर रहे हैं. हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर सादर नमन करते हैं. Mahatma Gandhi removed evils, Gandhiji removed evils in society, Bapu ended untouchability

MP Betul News
महात्मा गांधी ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया

By

Published : Oct 4, 2022, 9:58 AM IST

बैतूल(आमला)। गांधी जयंती पर विकासखंड आमला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावल में आयोजित अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने गांधीजी के कामों को स्टूडेंट्स को बताया. शिविर में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, जनपद अध्यक्ष आमला गणेश यादव, उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य देवकी हरि यादव एवं अनिता मर्सकोले, सरपंच राजू कापसे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शिल्पा जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

गांवों में जारी योजनाओं की जानकारी दी :डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के गांवों के आबादी क्षेत्रों में संपत्ति सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ किया गया है. भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत शुरू किए गए इस सर्वेक्षण का उद्देश्य नक्शे के आधार पर संपत्ति के मालिकाना हक का सरकारी दस्तावेज तैयार करना है. गांवों का आबादी नक्शा तैयार करने का काम ड्रोन कैमरे के प्रयोग से किया जा रहा है. इस योजना जहां ग्रामीण लोगों की संपत्ति का सरकारी रिकार्ड तैयार होगा, वहीं ग्राम पंचायतों को संपत्तियों की स्पष्ट और सटीक जानकारी उपलब्ध होगी.

MP: महात्मा गांधी का सपना पूरा करने में जुटे कैदी, जैन मुनि विद्यासागर की प्रेरणा से जेल में हस्तकरघा केंद्र से कर रहे कमाई

छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित :इस मौके पर अस्पृश्यता समाज पर कलंक विषय पर आयोजित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को भी शाल-श्रीफल से अतिथियों ने सम्मानित किया. शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जानकारी दी गई. शिविर के अंत में सहभोज आयोजित किया गया. Mahatma Gandhi removed evils, Gandhiji removed evils in society, Bapu ended untouchability

ABOUT THE AUTHOR

...view details