बैतूल।इंदौर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे (NH) पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बीती रात मिलानपुर टोल नाके पर 1.60 क्विंटल अवैध गांजा पकड़ा है. गांजे की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. ये गांजा ओडिशा से भोपाल ले जाई जा रही थी. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर इससे पहले भी मादक पदार्थ बरामद हो चुका है.
छिपाकर रखा था गांजा: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक वाहन मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे मिलानपुर टोल नाके पर पहुंचा. यह वाहन ओडिशा से भोपाल जा रहा था, जिसमें एक परिवार के 5 सदस्य बैठे हुए थे. इसी दौरान इंदौर NCB की टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. टीम ने वाहन की तलाशी ली. जहां छिपाकर रखा हुआ करीब एक क्विंटल 60 किलोग्राम गांजा दिखाई दिया. यह गांजा 40 पैकेट में भरा था. NCB ने मौके पर ही इन पैकेट्स का वजन किया. प्रत्येक पैकेट का वजन 4 किलो के करीब आंका गया है.