बैतूल।बुलडोजर पर दूल्हे को बैठाकर बारात निकालना चालक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने JCB चालक के खिलाफ कार्रवाई की है. चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज कर पांच हजार का जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन का उपयोग कमर्शियल होता है. इसका उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए नहीं किया जा सकता. जेसीबी के चालक ने नियमों का उल्लंघन किया है इसी को लेकर जब मामला संज्ञान में आया तो पुलिस ने एक्शन लिया.
बुलडोजर पर निकली इंजीनियर दूल्हे की बारात जेसीबी से मंडप तक पहुंचा दुल्हा:राजगढ़ में टाटा कंसल्टेंसी में सिविल इंजीनियर अंकुश जायसवाल की शादी बुधवार को पाढर निवासी संजय मालवीय की बेटी स्वाति के साथ हुई. जनवासा से मंडप पहुंचने के लिए दूल्हे ने जेसीबी का उपयोग किया था. इन दिनों मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं. दूल्हे अंकुश का कहना है कि वह सिविल इंजीनियर है. काम की वजह से रोजाना उसका जेसीबी से वास्ता पड़ता है. इसलिए उसने सोचा कि क्यों न वह इसी मशीन पर अपनी बरात निकाले, इससे उनका काम के प्रति प्यार भी दिखेगा.
Baraat On Bulldozer: घोड़ी और बग्घी को छोड़ बुलडोजर पर बैठ दुल्हनिया लेने पहुंचा सब इंजीनियर, बारातियों साथ जमकर लगाए ठुमके, वीडियो Viral
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: बुलडोजर पर अंकुश के साथ उसके दोस्त भी बैठे थे. बारात घर से हनुमान मंदिर तक पहुंची. इस अद्भुत नजारे को हर कोई देखकर हैरत में पड़ गया और अपने मोबाइल में इस नजारे को कैद कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अंकुश जायसवाल ने भले ही अपनी शादी को यादगार बनाया हो पर इसका खामियाजा जेसीबी के मालिक को उठाना पड़ा.
मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया था की जेसीबी मशीन पर दूल्हे ने बैठकर बारात निकाली है. जिसको लेकर पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. ये कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हुई है. -संदीप सुनैस, सूबेदार
दूल्हा पक्ष को पुलिस ने दी हिदायत:एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आने पर उन्होंने यातायात पुलिस एवं झल्लार पुलिस थाना प्रभारी को तत्काल उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस पर पुलिस ने धारा 39/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चालक रवि पिता भीमा बारस्कर निवासी झल्लार पर 5,000 रुपये जुर्माना लगाया. पुलिस ने दूल्हा पक्ष को भी थाने बुलाया और उन्हें भी हिदायत दी की ऐसी गलती न करें जिससे जानमाल को नुकसान पहुंचे और यातायात नियमों का उल्लघंन हो.
(Groom went out with a procession in bulldozer) (Five thousand fine on JCB driver) (Betul Unique procession video viral)