मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Betul नवजात को नोंच रहा था कुत्ता, ग्रामीणों ने बचाया, अस्पताल में हालत गंभीर - अस्पताल में हालत गंभीर

बैतूल जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 12 घंटा पहले जन्मे नवजात को एक कुत्ता खींचकर ले जा रहा था. ये नवजात बालक है. ग्रामीणों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. नवजात की हालत काफी गंभीर है. पुलिस आरोपी को तलाश रही है.

MP Betul dog scratching newborn villagers saved
MP Betul नवजात को नोंच रहा था कुत्ता ग्रामीणों ने बचाया

By

Published : Jan 24, 2023, 1:25 PM IST

MP Betul नवजात को नोंच रहा था कुत्ता ग्रामीणों ने बचाया

बैतूल। बैतूल जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. किसी ने जन्म के बाद एक नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया. झाड़ियों से नवजात को कुत्ता खींचकर ले जा रहा था. ग्रामीणों ने देखा तो कुत्ता छोड़कर भाग गया. गंभीर हालत में नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के सातनेर गांव में ग्रामीणों ने देखा कि झाड़ियों में से एक नवजात को कुत्ता खींच कर ले जा रहा है. ग्रामीणों ने ललकारा तो कुत्ते ने नवजात को छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और नवजात को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर में भर्ती कराया गया.

नवजात की हालत गंभीर :प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां एसएनसीयू में भर्ती किया गया और डॉक्टरों ने नवजात का इलाज शुरू कर दिया. नवजात का इलाज कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आयुष श्रीवास्तव का कहना है कि नवजात को देखकर लगता है कि 7 माह में प्रीमेच्योर डिलेवरी हुई है. बच्चा लगभग 12 घंटे का है. नवजात लड़का है और हालत गंभीर है. कुत्ते ने नवजात की बाएं पैर की तीसरी उंगली खींच ली है, जिससे हड्डी बाहर आ गई है. इलाज जारी है. बच्चे के बचने की कम उम्मीद है.

जबलपुर में मंदिर के सामने मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस तलाश रही आरोपी को :वहीं, आठनेर थाना प्रभारी विजय प्रकाश महोरे ने बताया कि सातनेर गांव में अज्ञात नवजात शिशु झाड़ियों में मिलने और बाद में कुत्ता उसे गांव में मुंह में दबाकर घूमने की शिकायत मिली थी. नवजात को देखकर लग रहा है कि डिलेवरी के बाद उसे फेंक दिया गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर वो लोग नहीं देखते तो कुत्ता जिंदा शिशु को अपना शिकार बना लेता. ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि किसने बच्चे को फेंका होगा. क्या इंसानियत बिल्कुल ही मर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details