बैतूल।बैतूल में राठौर परिवार ने रूढ़ीवादी प्रथाओं से हटकर एक अनुकरणी पहल शुरू की है. मां के निधन पर उन्हें रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी गई. राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर और ओमप्रकाश राठौर की माताजी चम्पा बाई राठौर का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनका श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. आमतौर पर श्रद्धांजलि और तेरहवीं में मृत्युभोज दिया जाता है, लेकिन राठौर परिवार ने इस परंपरा से हटकर एक अनुकरणी पहल शुरू की है. मां के निधन पर उन्हें रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी गई.
शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्र :श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त जुटाया गया. राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया. परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और समाज के इच्छुक सदस्यों ने रक्तदान कर मां को श्रद्धांजलि दी. अनिल राठौर का कहना है कि मां की स्मृति में किए गए रक्तदान के प्रति उद्देश्य है कि यह रक्त जरूरतमंद मरीजों की जान बचा सके. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि अस्पतालों में कई बार रक्त की कमी के कारण मरीज अपनी जान गंवा देते हैं. मां को श्रद्धासुमन के साथ ही रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की मदद हो जाएगी.