मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Betul: IPL पर सट्टा खिलवाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, मोबाइल व लेनदेन का हिसाब जब्त - सट्टा खिलवाने वाले 3 युवक गिरफ्तार

बैतूल में आईपीएल पर सट्टा खिलाने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपए का लेनदेन मिला है. पुलिस ने मौके से मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद की है.

MP Betul 3 youths arrested
IPL पर सट्टा खिलवाने वाले 3 युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2023, 4:03 PM IST

बैतूल।शहर में आईपीएल पर सट्टा खिलाने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने सभी थाना क्षेत्रों में कारवाई के निर्देश दिए हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर आईपीएल का सट्टा खेलने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल, 12500 रुपये नगद बरामद किए हैं. इसके साथ ही मोबाइल में डेढ़ लाख रुपए के लेनदेन का भी पता भी जांच में सामने आया है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस का छापा :कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर खंजनपुर के नागदेव मंदिर के पास बैठकर आईपीएल मैच पर हार-जीत को लेकर सट्टे का दांव लगा रहे 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया. इनमें देवेन्द्र पिता सुम्मत उइके उम्र 25 निवासी खेडला किला थाना गंज बैतूल, राजेश उर्फ राजा पिता चिरोंजीलाल पाल उम्र 43 साल निवासी खंजनपुर बैतूल और शिवदर्शन पिता अशोक नागले उम्र 20 साल निवासी कोसमी बैतूल शामिल हैं. तीनों व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाइल फोन में key-11 एप डाउनलोड होना पाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

लगातार मिल रही हैं शिकायतें :आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 256/2023 धारा 4 क सट्टा अधिनियम का अपराध कायम कर अनुसंधान में लिया गया है. जब्त सबूतों के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उपनिरीक्षक रवि ठाकुर, सउनि अरुण यादव, आरक्षकगण हीरालाल, मुकेश व सायबर सेल के राजेन्द्र धाडसे व दीपेन्द्र की विशेष भूमिका रही. बता दें कि जिलेभर में सट्टा खिलाने की लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details