बैतूल। एफएसटी की टीम ने बैतूल के खंबारा टोल प्लाजा पर जांच के दौरान एक कार से 55 किलो चांदी के आभूषण जब्त किये हैं. एफएसटी के अधिकारियों द्वारा आभूषण के संबंध में पूछताछ की जा रही है. जब्त किए गए चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया ''विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हाइवे पर स्थित खम्बारा टोल प्लाजा पर हाईवे से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. गुरुवार को को नागपुर तरफ से आ रही कार क्रमांक RJ-45-CH-8757 की जांच की गई तो कार में लगभग 55 किलो चांदी के आभूषण पेकैट में पैक करके रखे हुए थे. पूछताछ के दौरान कार स्वामी ने अपना नाम महेंद्र सिंह ( उम्र 39 साल) निवासी श्याम वाटिका बिंदायका जयपुर राजस्थान का होना बताया."
तस्करों से हथियारों का जखीरा बरामद: बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देसी पिस्टल, 16 देसी कट्टे, 50 देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 12 हजार रुपए की नगदी बरामद की है. शहर थाना प्रभारी सौरभ बॉथम ने बताया कि ''आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है. एक आरोपी अरबाज पिंजरी महाराष्ट्र जलगांव का शातिर बदमाश है, इस पर लूट, नकबजनी, चोरी, अवैध फायर जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.''
इंदौर में कार से नगदी बरामद:मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर 9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है. आचार संहिता लगने के बाद सिमरोल पुलिस द्वारा इंदौर जिले की सीमा पर ग्वालू घाट पर विशेष चेक पोस्ट लगाया गया है. जहां चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से चार लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. सिमरोल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन के अनुसार ''कार सवार व्यक्ति खंडवा से इंदौर की ओर जा रहा था. चेकिंग के दौरान कार से 4 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. राशि के संदर्भ में कार चालक कोई भी दस्तावेज प्राथमिक तौर पर प्रस्तुत नहीं कर पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.''