MP Election 2023: एमपी में कांग्रेस कर सकती है जयस संगठन से समझौता, बैतूल में प्रेस वार्ता में सुरेश पचौरी ने दिए संकेत - बैतूल में सुरेश पचौरी की प्रेसवार्ता
कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी बुधवार को बैतूल पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं इस प्रेसवार्ता में उन्होंने जयस संगठन से समझौता करने के संकेत दिए
बैतूल। एमपी के बैतूल जिले में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व जन आक्रोश यात्रा प्रभारी सुरेश पचौरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदीप जैन ने पत्रकारवार्ता ली. पत्रकारवार्ता को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने आने वाले चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए इस बात के भी संकेत दिए कि जयस संगठन से समझौता किया जा सकता है. पचौरी ने कहा कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए जयस के साथ समझौते पर विचार किया जा सकता है. इस संबंध में आगे चर्चा करेंगे.
महिला, बच्चे और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि "मध्यप्रदेश में महिलाओं, बच्चों और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं. हालत यह हैं कि जो रिपोर्ट आई है. उसमें मध्यप्रदेश नंबर 1 पर है. इसके अलावा नीति आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मामले में मध्यप्रदेश चौथे नंबर पर है. यहां पर प्रति व्यक्ति आय कम हो गई है, जो अब 8 हजार 339 पर पहुंच गई है."
उन्होंने कहा कि "भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठी घोषणा करते हैं. जिसके कई उदाहरण बैतूल जिले में सामने आए हैं. ताप्ती कॉरीडोर बनाने की बात कही गई थी, लेकिन नहीं बनाया गया. मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, चिचोली में कॉलेज खोलने की घोषणा की गई, लेकिन नहीं बनाए गए. सारनी में पावर प्लांट बनाने की घोषणा की गई, उसका बजट एलॉट नहीं हुआ है. पाथाखेड़ा में नई खदान खोलने की घोषणा की गई, लेकिन नहीं खोली गई. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है."
सरकार ने मांगों को नहीं किया पूरा: पूर्व मंत्री पचौरी ने प्रदेश स्तर के मुद्दे उठाते हुए कहा कि "प्रदेश में 22 हजार घोषणाएं की गई. जो पूरी नहीं हुई है. इनमें एक घर से एक व्यक्ति को रोजगार देने की बात हुई, लेकिन नहीं हुआ. खेती लाभ का धंधा नहीं बन पाया. प्रदेश में 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी झूठे वायदे करने का आरोप लगाया. पचौरी ने कहा कि देश में 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही, जो पूरी नहीं हुई. लोगों से वायदा किया कि 15 हजार रुपए महीने उनके खाते में जाएंगे, जो पूरा नहीं हुआ. किसान संगठनों ने आंदोलन किए, कृषि उपज को समर्थन मूल्य दिया जाए, लेकिन यह मांग भी पूरी नहीं हुई. बुलेट ट्रेन की बात की गई जो सही नहीं हुई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नोटबंदी की जानकारी सरकार के वित्त मंत्री को भी नहीं थी. महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हो रहे हैं.
पूर्व मंत्री बोले-कमलनाथ जो कहते हैं वो करते हैं: पचौरी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जो कहते हैं, वो करते हैं. उन्होंने वचन पत्र में जो वायदे किए थे. उसके अनुसार 15 महीने की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. 87 प्रतिशत लोगों के बिजली बिल कम किए. अब कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए का गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
केंद्र एवं राज्य सरकारों की नाकामियां गिनाई: पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदीप जैन व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने सिलसिलेवार भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकारों की नाकामियां गिनाते हुए बताया कि पिछले कुछ सालों के दौरान देश और प्रदेश में कई ऐसे घोटाले हुए हैं. जो जनता के बीच नहीं पहुंच पाए. जन आक्रोश रैली के जरिए कांग्रेस हरदा, बैतूल, होशंगाबाद और छिंदवाड़ा जिलों की लगभग 22 विधानसभाओं में पहुंचकर इन घोटालों और शासकीय योजनाओं की धरातल पर न उतरने की जानकारी जनता तक पहुंचाएगी. वहीं उन्होंने बैतूल जिले की पांचों विधानसभाओं में भी कई मुद्दें ऐसे गिनाएं, जिन्हें पूरा करने का वादा तो किया गया था, लेकिन आज भी यह मुद्दे, मुद्दें ही बने हुए हैं.