मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में सांसद खंडेलवाल और विधायक पंडाग्रे ने रेडक्रास को सौंपी सहायता राशि - पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल और विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने वैश्विक महामारी में सहायता हेतु कलेक्टर एवं रेडक्रास समिति के अध्यक्ष अमनवीर सिंह को धनराशि सौंपी है.

सांसद खंडेलवाल और विधायक पंडाग्रे ने सौंपी सहायता राशि
सांसद खंडेलवाल और विधायक पंडाग्रे ने सौंपी सहायता राशि

By

Published : Apr 17, 2021, 2:20 PM IST

बैतूल। भाजपा के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने वैश्विक महामारी कोरोना नियंत्रण हेतू आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए जिला रेडक्रास समिति को 2 लाख रुपए दिए हैं. साथ ही आमला के विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया है. शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेष पंडाग्रे की उपस्थिती में हेमंत खंडेलवाल के बडे भाई मुकेश खंडेलवाल ने कलेक्टर एवं रेडक्रास समिति के अध्यक्ष अमनवीर सिंह बैस को दो लाख रू. का चेक सौंपा. साथ ही विधायक डा.योगश पंडाग्रे ने भी एक लाख रू. का चेक दिया.

रेडक्रास समिति को प्रदान की राशि

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नियंत्रण हेतू पूरे प्रयास कर रहा है. इसके बावजूद जिले में जीवन रक्षक इंजेक्षन रेमडेसिविर, ऑक्सीजन, थर्मल डिटेक्टर सहित अन्य उपकरणों की भारी मात्रा में आवश्यकता पड़ रही है. इसी को देखते हुए हेमंत खंडेलवाल ने इन संसाधनो उपकरणो के लिए दो लाख रू. का चेक रेडक्रास समिति को प्रदान किया। इसके अलावा विधायक डा.योगेश पंडाग्रे ने भी एक लाख रू. दिए


गौरतलब है कि कोरोना काल में गत वर्ष भी हेमंत खंडेलवाल ने दीनदयाल रसोई शुरू करने में अहम योगदान दिया था और स्वयं सबसे पहले एक लाख रू. की सहायता राशि प्रदान की थी. इसके अलावा पिछले वर्ष ही खंडेलवाल ने कोरोना के शवो को पहुंचाने हेतू एक वाहन भी प्रदान किया था. इसके अलावा खंडेलवाल द्वारा प्रदत एक शव वाहन सामान्य शवों को पहुचाने हेतू विगत कई वर्षो से संचालित किया जा रहा है.


भाजपा अध्यक्ष ने कोविड सेन्टर हेतू विजय भवन प्रस्तावित किया

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जिले में बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए जिला कार्यालय विजय भवन को कोविड सेन्टर बनाने का प्रस्ताव दिया है. शुक्रवार को विधायक डा. योगेश पंडाग्रे एवं वरिष्ठ नेता मुकेश खंडेलवाल के साथ कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस के साथ हुई मुलाकात में शुक्ला ने यह प्रस्ताव प्रशासन को दिया. शुक्ला ने कलेक्टर को बताया कि विजय भवन के दो बडे हाल एवं ग्राउंड फ्लोर पर काफी बडा कवर्ड शेड है. जिसमें मरीजो की व्यवस्था की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details