बैतूल। बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र के ग्राम दातोरा का एक परिवार महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद परिवार के 6 सदस्य जिस स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे, वह बाढ़ में बह गया. फिलहाल इनमें से 3 के शव मिल गए हैं, जबकि शेष 3 की तलाश जारी है. यह परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने महाराष्ट्र के नागपुर गया था, जिसके बाद वापस लौटते समय हादसा हुआ.
बहते पानी में वाहन उतारने से हुआ हादसा:प्राप्त जानकारी के अनुसार दातोरा निवासी मधुकर का परिवार नागपुर में सुरेश सदाशिव के घर गया था, कार्यक्रम के बाद सभी स्कॉर्पियो क्रमांक एमएच-31/सीपी-0299 से मुलताई के लिए निकले थे. इधर भारी बारिश के कारण नांदागोमुख—छत्रापुर की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था, इस बीच चालक ने बहते पानी में वाहन उतारने की कोशिश की, जिसके बाद तेज बहाव के चलते स्कार्पियो वाहन पानी में बह गया.