बैतूल। जिले के हिवरखेड़ी गांव में स्कूल वैन की चपेट में आने से 17 महीने के एक मासूम की मौत हो गई. परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
स्कूल वैन की चपेट में आया मासूम: मृतक 17 महीने का रुद्र हिवरखेड़ी निवासी कल्लू यादव का दूसरे नंबर का पुत्र था. कल्लू के भाई मदन ने बताया की खेड़ी स्तिथ कोशिश पब्लिक स्कूल की वैन गांव में आई थी. जिससे उनके बड़े भाई कल्लू का चार वर्षीय बेटा कुणाल नर्सरी क्लास में पढ़ने जाता है. कुणाल को उसकी मां सोनम वैन में बैठा रही थी. इसी बीच उसका छोटा बेटा रुद्र पीछे आ गया और वैन के पिछले टायर की चपेट में आ गया. वे लोग कुछ समझ पाते तब तक वैन चल पड़ी और रुद्र कुचल गया.
घर में पसरा मातम:उसे तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया जाया गया, लेकिन उसने खेड़ी के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पुलिस चौकी ने मासूम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक का पिता कल्लू एमपीईबी खेड़ी में कार्यरत है. इस घटना से हिवरखेड़ी में मातम पसर गया है. घटना के बाद वैन का चालक फरार हो गया है.