मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदर के आतंक से वर्दीधारी और रहवासी परेशान, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा - बैतूल न्यूज

बैतूल में पिछले 15 दिनों से एक बंदर के आतंक के कारण रहवासी और पुलिसकर्मी काफी परेशान हैं. वहीं दो दिन की मशक्कत के बाद वन विभाग ने आखिरकार उत्पाती बंदर को पकड़ ही लिया.

Monkey in police station
बंदर का आतंक

By

Published : Sep 18, 2020, 11:06 AM IST

बैतूल।आमला तहसील में इन दिनों एक बंदर ने आतंक मचा रखा है. पिछले 15 दिनों से आमला जनपद चौराहे और पुलिस थाना परिसर में आए बंदर के कारण थाना के कर्मचारी-अधिकारी सहित रहवासी परेशान हैं. हालांकि, काफी मशक्कत करने के बाद वन विभाग इस उत्पाती बंदर को पकड़ने में कामयाब रहा.

बंदर का आतंक

रहवासियों ने बताया कि ये बंदर राह चलते किसी भी शख्स को पीछे से मार देता था. हद तो तब हो जाती थी जब किसी व्यक्ति की बाइक खड़ी रहती थी और बंदर उसपर उछलकर गाड़ी को गिरा देता था. इसके अलावा उसने कई लोगों को नोचा और काटा भी है. साथ ही दुकान में रखी खाद्य सामग्री लेकर भाग जाता था. जानकारी के मुताबिक बंदर के आतंक के कारण कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

आमला पुलिस विभाग की सूचना पर जब मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचा तो अमले को भी बंदर को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब दो दिनों तक मेहनत करने के बाद वन विभाग का अमला बंदर को पकड़ने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें-इंदौर में बड़ी लापरवाही, 3 माह के बच्चे का शव मर्चुरी में रख भूला प्रशासन

बता दें, वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में मैदानी अमले के साथ बंदर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. रेस्क्यू टीम ने बंदर को पकड़ने के लिए कभी बंदर को फल तो कभी बिस्किट का लालच भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details