बैतूल। शहर में एक दिव्यांग किसान के थैले में रखे रुपयों को दोपहिया वाहन से चुराने का मामला सामने आया है. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जिसमें दिख रहा है कि किसान के द्वारा पैसों से भरा थैला छोड़ देने के बाद एक शख्स ने आकर पैसे सहित थैला चुरा कर, अपने साथी की बाइक से फरार हो गया.
बैतूल में दिव्यांग किसान के पैसे से भरा थैला लेकर भागे चोर, वारदात सीसीटीवी में कैद - बैतूल न्यूज
बैतूल में दिव्यांग किसान का पैसों से भरा थैला चोरी हो गया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना बैतूल के गंज इलाके की है जहां शुक्रवार की शाम सेलगांव निवासी दिव्यांग किसान लवकुश साहू गेहूं बेचने बैतूल मंडी आया था और गेहूं का 18,300 रुपए का पेमेंट लेकर अपना मोबाइल सुधरवाने गंज इलाके में आया था. किसान ने अपने पैसे थैले में रखे हुए थे और थैला दोपहिया वाहन में छोड़ गया था. जैसे ही किसान दोपहिया वाहन खड़ा करके मोबाइल सुधरवाने दुकान के अंदर गया, वैसे ही उस पर नजर रखे चोर रुपए का थैला उड़ाकर ले गए, लेकिन ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
गंज पुलिस इस फुटेज के माध्यम से इस चोर की तलाश करने में जुट गई है. गंज थाना प्रभारी का कहना है कि किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. चोर की तलाश की जा रही है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.