मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ाडोंगरी में विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं - Betul collector

घोड़ाडोंगरी के राठौर मैरिज लॉन में लंबे समय बाद घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी हैं. अधिकारियों को समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए.

Betul mla chaupal
घोड़ाडोंगरी में विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्या

By

Published : Sep 2, 2020, 9:41 PM IST

बैतूल।घोड़ाडोंगरी के राठौर मैरिज लॉन में लंबे समय बाद घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी हैं. अधिकारियों को समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए हैं.

जन समस्या के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मक्का फसल में हुई नुकसानी का सर्वे कराने एवं मुआवजा दिलाने मांग की मौके पर उपस्थित घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा को विधायक ने निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का समाधान एवं फसल में हुई नुकसानी का सर्वे जल्द से जल्द पूरा करें. साथ ही किसानों को राहत प्रदान करें.

बाजार स्थल की जमीन पर कब्जा कर जमीन बेचने की शिकायत दर्ज कराई. जमीन पर हुई रजिस्ट्री को निरस्त कराने की मांग की गयी है. जिस पर विधायक ने तहसीलदार को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए. कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र महतो, मंडल अध्यक्ष अशोक राठौर, वरिष्ठ नेता सियाराम यादव, शिवनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details