मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में बहे डैम का विधायक ने किया निरीक्षण, विधानसभा में उठाएंगे मामला - MLA inspected Dam in Rain

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने रविवार को कान्हावाड़ी और बांसपुर गांव में बारिश से बहे डैम का निरीक्षण किया.

MLA inspected dam flowing in rain in betul
बारिश में बहे डैम का विधायक ने किया निरीक्षण

By

Published : Aug 24, 2020, 7:30 AM IST

बैतूल।जिले के कान्हावाडी और बांसपुर में डैम के बहने के मामले को घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी विधानसभा में उठाएंगे. घोडाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने रविवार को कान्हावाडडी और बांसपुर गांव में बारिश में बहे डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान कहा कि घटिया निर्माण के चलते ये डैम बहा है, इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और अधिकारियों के वेतन से बहे डैम की मरम्मत कराने की मांग करेंगे.

बारिश में बहे डैम का विधायक ने किया निरीक्षण

विधायक ने बताया कि 2019-20 ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में डैम बना था. अधिक वर्षा होने के कारण डैम बह गया है. इन डैम के पहले 200 मीटर भी डैम बने थे. पीछे के तालाब फूटने से आगे के तालाब भी फूट गए. इसमें कहीं वेस्टवेयर भी कच्चे थे. काली मिट्टी का भी उपयोग कम मात्रा में किया गया था. इन कामों की मॉनिटरिंग भी अधिकारियों ने ठीक से नहीं की. देखरेख कर रहे एसडीओ और इंजीनियर के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details