बैतूल।छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाए जाने पर सफाई दी है. उनका कहना है कि रात के अंधेरे में नहीं बल्की इस तरह के महापुरुषों की प्रतिमा दिन के उजाले में लगाई जानी चाहिए थी. हालांकि फिलहाल जिला प्रशासन ने उसी स्थान पर शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करवा दी है. इसके साथ ही उन्होंने सिंधिया के बयान को लेकर मचे घमासान पर भी पार्टी का बचाव किया है.
रात के अंधेर में नहीं दिने के उजाले में होना चाहिए थी शिवाजी की प्रतिमा की स्थापनाः मंत्री सुखदेव पांसे - बैतूल
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने सौंसर में शिवाजी की प्रतिमा हटाए जाने और कांग्रेस में अंदरुनी कलह पर पार्टी का बचाव किया है.
साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़कों पर उतरने के बयान पर कहा कि, कांग्रेस एकजुट है और कमलनाथ सरकार प्रदेश के विकास के लिए वचनबद्ध है. वहीं शिवाजी जयंती पर उनके अनुयायियों ने स्थानीय अवकाश देने का निवेदन किया. जिस पर मंत्री ने कहा कि, वे इस मामले में सीएम कमलनाथ से चर्चा करेंगे.
बता दें छिंदवाड़ा जिले की सौसर तहसील के मोहगांव तिराहे पर हिंदू संगठनों ने शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की थी. जिसे स्थानीय प्रशासन ने हटा दिया था. जिसके बाद सूबे की सियासत गरमा गई थी. हालांकि आज मराठा समाज के लोगों ने मोहगांव तिराहे पर शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण कर धूमधाम से शिवाजी जयंती मनाई है.