बैतूल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी पहुंचे. जहां उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने शौचालयों में गंदगी का नजारा देखा तो उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. फिर खुद ही ब्रश उठाया और शौचालय की सफाई में जुट गए. मंत्री को शौचालय की सफाई करते बाकि लोग भी शौचालय की सफाई करने लगे.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने साफ किया शौचालय सफाई में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यालय में इतनी गंदगी क्यों है. उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय में साफ सफाई रखने की बात कही. साथ ही साफ सफाई में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
अधिकारियों पर भड़के मंत्री पावर हाउस से संबंधित जानकारियां लीं
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने वर्ष 2019-20 में पावर हाउस से संबंधित सिविल संधारण के रख-रखाव की जानकारी ली. साथ ही बांध क्षेत्र से जलकुंभी की सफाई के संबंध में जानकारी ली गई.
ठेका श्रमिकों को कम वेतन देने पर कार्रवाई
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एश पाइप लाइन की चोरी के संबंध में भी मुख्य अभियंता से जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि पावर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जाए.गेट से आने-जाने वालों पर कार्यालयीन समय की पाबंदी सुनिश्चित की जाए.ऊर्जा मंत्री ने ठेका श्रमिकों को कम वेतन प्राप्ति संबंधी शिकायत पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
मुख्य अभियंता ने प्लांट की व्यवस्था के बारे में बताया
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत गृह क्रमांक-2 में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. साफ-सफाई में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्य अभियंता राजीव श्रीवास्तव ने ऊर्जा मंत्री को सतपुड़ा पावर प्लांट की व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी दी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई बहस
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से विद्युत उत्पादन को लेकर चर्चा की. इसी दौरान प्लांट में अंदर प्रवेश ना देने को लेकर सुरक्षा विभाग व भाजपा कार्यकर्ता में बहस हो गई.जिस पर भाजपा नेता कमलेश सिंह ने कहा कि प्लांट में चोरी करने वाले चोरों को आसानी से प्रवेश दिया जाता है. आम लोगों को बाहर रोक देते हैं.
इसी तरह ग्वालियर में भी किया था शौचालय साफ
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कुछ महीने पहले एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें वे ग्वालियर के मोती महल में एक शौचालय साफ करते नजर आ रहे थे. यहां पर सरकारी आफिस हैं. तोमर ने पहले शौचालय की शीट को झाड़ू से साफ किया, उसके बाद उन्होंने हाथ से भी उसे अच्छे से क्लीन किया. बता दें इससे पहले भी प्रद्युम्न सिंह तोमर नालियों में उतरकर साफ-सफाई करते नजर आए हैं.