बैतूल।किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री कमल पटेल गुरुवार शाम को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली पहुंचे. जय स्तंभ चौक पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने का भी प्रयास किया और समस्याओं के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा. कमल पटेल द्वारा जय स्तंभ चौक पर भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसके बाद मंत्री चिचोली पहुंचे, जहां उन्होंने 1 करोड़ 28 लाख रुपए के कार्यो का भूमि पूजन किया.
चिचोली पहुंचे मंत्री कमल पटेल, करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - Minister Kamal Patel arrives at Chicholi
कमल पटेल द्वारा जय स्तंभ चौक पर भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. जिसके बाद मंत्री चिचोली पहुंचे, जहां उन्होंने 1 करोड़ 28 लाख रुपए के कार्यों का भूमि पूजन किया.
जनता को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने प्रदेश सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कहा कि हर किसान को योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश शासन की योजना "घर-घर, गांव-गांव" की घोषणा करते हुए बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता अब गांव के हर व्यक्ति तक पहुंच कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएंगे.
नगर परिषद में कार्यक्रमों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के बाद कमल पटेल गुरु साहब बाबा के समाधि स्थल मलाजपुर के लिए रवाना हुए. वहा उन्होंने 15 दिनों तक आयोजित होने वाले मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके, विधायक योगेश पंडागरे, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.