मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में मंत्री इंदर सिंह परमार ने की अन्न योजना की शुरुआत, हितग्राहियों को बांटी गेहूं की थैलियां - बैतूल में अन्न उत्सव

बैतूल के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने अन्न योजना के तहत गरीबों को गेहूं का वितरण किया. मंत्री ने 10 हितग्राहियों को गेहूं की थैलियां देकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

बैतूल में मंत्री इंदर सिंह परमार ने की अन्न योजना की शुरुआत
बैतूल में मंत्री इंदर सिंह परमार ने की अन्न योजना की शुरुआत

By

Published : Aug 7, 2021, 10:36 PM IST

बैतूल। प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने अन्न योजना के तहत बैतूल में गरीबों को गेहूं का वितरण किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए इंदर सिंह परमार ने कहा कि हम किसी को भूखा सोता हुआ नहीं देख सकते हैं, हमारी परंपरा है कि दब तक पड़ोसी भोजन न कर ले, हमें भी नींद नहीं आती है. यही भावना पीएम मोदी की है इसलिए गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न उत्सव मनाया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री इंदर सिंह परमार ने हितग्राहियों को गेहूं की थैलियां वितरित की. जनता को संबोधित करते हुए मंत्री परमार ने कहा कि पीएम मोदी जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं. प्रदेश सरकार भी इस दिशा में पीएम के साथ कदम मिलाकर चल रही है.

MP में अन्न उत्सव का मजाक: छिंदवाड़ा, जबलपुर में गरीबों को बांटा गया खराब और घुन लगा हुआ गेहूं

इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना काल में जब प्रवासी मजदूर प्रदेश से गुजर रहे थे, तो प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता ने उनकी हर तरह से मदद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details