बैतूल। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को कारगिल चौक एवं शहीद दीपक स्मारक पर सैनिक संघ ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कारगिल चौक से संघ द्वारा रैली भी निकाली गई. रैली गेंदा चौक से होते हुए किराड़ मंगल भवन सदर पहुंची. साथ ही रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन वीके गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी, राजीव खंडेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे उपस्थित रहें. वहीं कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद शहीद जवानों को याद करते हुए उनके परिजनों को सॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.