मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नुक्कड़-नाटक के जरिए दिया गया स्वच्छता का संदेश - नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश

बैतूल जिला अस्पताल में लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया गया.

message of cleanliness
दिया गया स्वच्छता का संदेश

By

Published : Jan 2, 2021, 9:55 PM IST

बैतूल। स्वच्छ भारत और स्वच्छ अस्पताल के नारे के साथ जिला अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए नुक्कड़-नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया गया. शनिवार को जिला अस्पताल में एक एनजीओ के युवा कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए नए साल पर स्वच्छता का संदेश दिया.

नुक्कड़-नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश

नाटक के जरिए बताया गया कि लोग सार्वजनिक स्थलों पर कैसे गंदगी फैलाते हैं. इन्हें साफ-सुथरा रखने के लिए क्या करना चाहिए. क्योंकि गंदगी से बीमारी फैलती है और बीमारी को रोकने के लिए हमें स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए. सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ जिला अस्पताल को भी साफ-स्वच्छ रखना है. नुक्कड़ नाटक में मदिरा पान से शरीर को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. वहीं रक्तदान को लेकर उसके होने वाले फायदे के बारे में बताया गया. नुक्कड़-नाटक देख कर जिला अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने सबक लिया कि वे अपने आसपास और सार्वजनिक स्थलों को भी साफ सुथरा रखेंगे.

नुक्कड़-नाटक

ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अंकिता सीते ने बताया कि नुक्कड़-नाटक का संदेश है कि अपना अस्पताल, हमारा अस्पताल और इस परिसर को स्वच्छ बनाए रखें. भारत सरकार जो स्वच्छ भारत मिशन और कायाकल्प अभियान चला रही है, उसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इस नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया है. इस नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया गया कि गंदगी से कैसे बीमारी फैलती है और इसको रोकने के लिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. जिला असप्ताल में जो मरीज भर्ती होते हैं, उनके परिजनों को खास तौर पर संदेश दिया गया कि जिला अस्पताल को अपना घर समझकर साफ सुथरा रखें.

डॉ. अंकिता सीते ने यह भी बताया कि इस नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि मदिरापान से शरीर को नुकसान होता है इसलिए इसका त्याग करें. साथ ही यह भी बताया गया है कि रक्तदान करें और रक्तदान के बहुत सारे फायदे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details