मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MOD से जाने MP में बिजली सप्लाई का हाल, सतपुड़ा ताप गृह सारनी टॉप पर

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने प्रदेश के सभी बिजली घरों की मेरिट ऑर्डर डिस्पैच के मुताबिक सबसे कम दर पर अमरकंटक में 1 रुपए 67 पैसे प्रति यूनिट की दर और अधिक 3.1 पैसे दर पर सतपुड़ा ताप ग्रह से बिजली की सप्लाई हो रही है.

Know the power supply situation in MP from MOD
MOD से जाने MP में बिजली सप्लाई का हाल

By

Published : Dec 17, 2020, 6:59 PM IST

बैतूल: मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने प्रदेश के सभी बिजली घरों की मेरिट ऑर्डर डिस्पैच (Merit Order Dispatch) यानी कि एमओडी जारी की है, जिसमें अमरकंटक ताप विद्युत गृह से उत्पादित बिजली एक रुपए 67 पैसे प्रति यूनिट की दर से सप्लाई हो रही है. सबसे कम दर पर बिजली सप्लाई करने वाला मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी का यह एकमात्र प्लांट है. नई एमओडी में इस प्लांट से बिजली उत्पादन करने में पांच पैसे प्रति यूनिट का सुधार आया है, जबकि बाकी पावर प्लांटों से उत्पादित बिजली को सप्लाई करना 4 से 19 पैसे प्रति यूनिट महंगा हुआ है, इसमें भी घोड़ाडोंगरी तहसील की सतपुड़ा ताप गृह सारनी टॉप पर हैं.

MOD के मुताबिक बिजली उत्पादन

  • घोड़ाडोंगरी तहसील की सतपुड़ा ताप गृह सारनी की 250-250 मेगावाट की सप्लाई दर नई एमओडी 2.41 पैसे प्रति यूनिटआई है, जबकि पहले यह दर 2.28 पैसे थी.
  • पुरानी 4 इकाइयों की सप्लाई दर 3.1 पैसे आई है, जो पहले 2.82 पैसे थी.
  • बिरसिंहपुर प्लांट की 500 मेगावाट की यूनिट की सप्लाई दर 2.21 पैसे है, पहले 2.5 पैसे थी.
  • 210-210 मेगावाट की 4 इकाइयों की सप्लाई दर 2.54 पैसे आई है, जो पहले 2.50 पैसे थी.
  • सिंगाजी के फेज -एक की सप्लाई दर 2.86 पैसे आई, पहले 2.82 थी.
  • फेज दो की सप्लाई दर 2.85 है, पहले 2.81 थी.
  • अमरकंटक की सप्लाई दर 1.67 आई जो पहले 1.72 पैसे प्रति यूनिट थी.

डिमांड बढ़ने पर चालू हो सकती हैं सतपुड़ा की दो इकाइयां

प्रदेश में इन दिनों 13 हजार मेगावाट के आसपास बिजली की मांग रह रही है, डिमांड कम होने की वजह से घोड़ाडोंगरी तहसील की सतपुड़ा ताप गृह सारनी की दो इकाइयों को रिजर्व शटडाउन में बंद रखा गया है. वहीं सिंगाजी पावर प्लांट की दो इकाइयों को ब्रेकिंग डाउन पर चलाया जा रहा है. जानकार बता रहे हैं कि 14 हजार मेगावाट से अधिक डिमांड बढ़ने पर सतपुड़ा की दो इकाइयां जो आरएसडी में बंद हैं, वह चालू की जा सकती हैं. इन्हीं दो इकाईयों से मध्य प्रदेश में सबसे महंगी दर पर बिजली सप्लाई हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details