बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस के स्टापेज की लगातार मांग की जा रही है. इसी संबंध में रेल संघर्ष समिति ने बरबतपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को डीआरएम के नाम पर ज्ञापन सौंपा है.
बरबटपुर में अंडमान एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग, रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन - Rail struggle committee submitted memorandum
बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है.
![बरबटपुर में अंडमान एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग, रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन Rail struggle committee submitted memorandum](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10026349-175-10026349-1609071108877.jpg)
रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन
रेल संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अंडमान एक्सप्रेस का स्टॉपेज बरबतपुर स्टेशन पर किया जाए. साथ ही नागपुर-भुसावल दादा धाम एक्सप्रेस फिर से प्रारंभ की जाए, जिससे आवागमन का साधन जनता को मिल सके.
शाहपुर की जनता करीब 20 सालों से अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन की मांग करती आ रही है. इसके लिए रेल मंत्री से लेकर रेल भवन महाप्रबंधक और जीएम तक गुहार लगाई जा चुकी है, पर कोई फायदा नहीं हुआ.