बैतूल। अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार सोमवार को बैतूल दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले में 13 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले को लेकर बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातर महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. यह प्रदेश पर कलंक है. सरकार को इस कलंक को मिटाना चाहिए. तंत्र की नाकमी की वजह से ही महिला उत्पीड़न के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि बैतूल में दरिंदगी का शिकार हुई 13 साल की बच्ची का पूरा परिवार इस समय सहमा हुआ है. उसे पर्याप्त सुरक्षा की जरूरत है. यहां तक की दवा का खर्च भी परिवार पिछले तीन दिनों से उठा रहा है. सरकार को चाहिए कि अपराधियों को सजा मिलने में ज्यादा समय न लगे. लेकिन पुलिस का रवैया अपराधियों को लाभ देता है.
पढ़ें-कब्र से निकली नाबालिग रेप पीड़िता की टूटी हैं हड्डियां, बदन पर गहरे जख्म: डॉक्टर
पुलिस मजबूती से कोर्ट के सामने केस नहीं रख पाती, जिस वजह से आरोपी छूट जाते हैं. अगर पुलिस मुस्तैद रहेगी तो आरोपी छूट नहीं सकता. अगर ऐसे मामलों में सजा जल्दी मिलती है तो समझौता की संभावना न के बराबर हो जाती है.
जानें मामला