बैतूल।9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को आदिवासी मंगल भवन चिचोली में आदिवासी समाज की विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस घर पर ही दीप जलाकर मनाने का निर्णय लिया गया. ये फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया, इस दौरान समाज के सभी वरिष्ठ क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. वहीं बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.
घर-घर दीप जलाकर मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को आदिवासी मंगल भवन चिचोली में आदिवासी समाज की विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस घर पर ही दीप जलाकर मनाने का निर्णय लिया गया.
संगठन के राजकुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को किस प्रकार मनाना चाहिए, इसकी रूपरेखा बनाई गई. पिछले साल चिचोली ब्लॉक में आदिवासी समाज ने बेहतरीन और जोर शोर से 9 अगस्त महापर्व मनाया था, लेकिन इस साल शासन-प्रशासन के निर्देश अनुसार ही 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा.
सुरेंद्र कुमरे ने बताया कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस अपने घर पर ही मनाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके. जिस प्रकार दीपावली पर घर-घर दीपक जलाकर दिवाली मनाई जाती है, उसी प्रकार 9 अगस्त को भी दीपक जलाकर महा पर्व मनाया जाएगा.