बैतूल। घोड़ाडोंगरी के अग्रसेन भवन में अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर तरुण अग्रवाल द्वारा समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पिछले कुछ दिनों से अग्रवाल समाज को सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक में मौजदू अग्रवाल समाज के सदस्यों ने बताया कि अग्रसेन भवन घोड़ाडोंगरी में अग्रवाल समाज की बैठक की गई थी. जिसमें गोविंद नामदेव द्वारा समाज के नाम जारी किए गए माफीनामें पर चर्चा की गई व माफीनामा से संतुष्ट न होने पर समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से दोनों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लिया.