बैतूल। 'मांझी सरकार' ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती मनाई. इस मौके पर मांझी सरकार ने शहर में रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम अपनी 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर नितिन टाले को सौंपा. इस दौरान 'मांझी सरकार' के सदस्यों ने डिप्टी कलेक्टर को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और नेताजी की जयंती की शुभकामनाएं दी.
नेताजी की जयंती पर मांझी सरकार ने निकाली रैली, 21 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन - क्या है माझी सरकार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बैतूल में भी मनाई गई, इस मौके पर 'मांझी सरकार' नाम के संगठन ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
![नेताजी की जयंती पर मांझी सरकार ने निकाली रैली, 21 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन Manjhi sarkar holds rally on Netaji birth anniversary in betul](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5812779-thumbnail-3x2-img.jpg)
ज्ञापन के माध्यम से 'मांझी सरकार' ने पंचायत चुनाव में आरक्षणों को लेकर मांग की है कि वार्ड आरक्षण में कई त्रुटियां हैं, जिन्हें सुधारा जाए. उन्होंने कहा कि, किसी भी वार्ड में जिस भी जाती के सदस्यों की अधिकता है, वहां उस जाती वर्ग को आरक्षण दिया जाए.
क्या है माझी सरकार ?
नेताजी के आदर्शों पर चलने वाले लोगों का समूह, जो आदिवासी और पिछडों के हितों की लड़ाई लड़ती है. समय- समय पर 'माझी सरकार' आदिवासियों की ज्वलंत समस्या को लेकर चर्चा की साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जल, जंगल, जमीन के संरक्षण को लेकर काम करती रहती है. 'माझी सरकार' के जिले में 40 हजार सदस्य सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जो पिछले 50 साल से इसी तरह नेताजी की जयंती मनाते आ रहे हैं.