बैतूल।पीएम आवास के हितग्राही ने कर्ज ना चुका पाने के कारण जहर खा लिया. हितग्राही सुभाष विश्वकर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों का कहना है कि, पीएम आवास योजना के तहत मिली राशि से मकान बनना मुश्किल हो रहा था, जिसकी वजह से सुभाष ने कर्ज लिया था. जिन लोगों से मकान बनाने के लिए कर्ज लिया था, उन्हें अब तक वापस नहीं कर पाया और वे लगातार रकम वापस मांग रहे हैं. इससे परेशान होकर सुभाष ने खुदकुशी करने की कोशिश की.
पीएम आवास योजना के हितग्राही ने खाया जहर, कर्ज से था परेशान
पीएम आवास के हितग्राही ने कर्ज ना चुका पाने के कारण जहर खा लिया. हितग्राही सुभाष विश्वकर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल बैतूल जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम उड़दन में निवासी सुभाष विश्वकर्मा की पत्नी सुशीला बाई के नाम पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया था. इसके लिए मिले 1 लाख 20 हजार रुपए के अलावा करीब 2 लाख रुपए का कर्ज लेकर सुभाष ने दो मंजिला मकान बना लिया, मेहनत मजदूरी करने वाले सुभाष को उम्मीद थी कि, वो कर्ज की समय पर अदायगी कर देगा, लेकिन वो कर्ज अदा नहीं कर पाया.
जिला अस्पताल में अपने पति को लेकर पहुंची सुशीला विश्वकर्मा ने बताया कि, शासन से मिली राशि से मकान नहीं बन रहा था. इस कारण उसके पति ने अपने दोस्तों और अन्य लोगों से कर्ज ले लिया था. कर्ज न चुका पाने को लेकर सुभाष काफी दिनों से परेशान चल रहा था.