मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डैम में युवक ने लगाई छलांग, दो दिन बाद भी नहीं मिला शव - क्राइम न्यूज़ बेतूल

बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के ग्राम तोरणवाड़ा में एक युवक ने दो गुरुवार को गांव के ही डैम में छलांग लगा दी थी. जिसका दो दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं रेस्क्यू टीम युवक को ढूंढने में लगी हुई है.

man suicide by jumped in the dam in betul
डैम में युवक ने लगाई छलांग

By

Published : Aug 23, 2020, 12:25 AM IST

बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र के ग्राम तोरणवाड़ा के स्थित स्टापडेम में एक युवक ने छलांग लगा दी. जिसके बाद परिजनों ने डायल-100 और आमला पुलिस को सूचना दी गई. गोताखोरों की टीम शव तलाश करने में लगी हुई है

डैम में युवक ने लगाई छलांग

वहीं शनिवार को मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया घटना स्थल पर पहुंचीं. एसडीओपी ने बताया कि परसराम आहाके ने गांव के एक डैम में दो दिन पहले छलांग लगाई थी. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया है. युवक दो दिन से लापता है सुर डेम के पास उसकी चप्पल भी बरामद हुईं हैं. युवक की मां नानी बाई आहाके ने बताया कि उसके बेटा परसराम ने डैम में छलांग लगाई है. मुलताई की रेस्क्यू टीम को शव ढूंढने में लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details