मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोज-डे पर सपना डैम में गिरी गर्लफ्रेंड तो बचाने के लिए कूदा युवक, रेसक्यू के बाद शव बरामद - betul man died went to save girlfriend life

बैतूल घूमने आए युवक-युवती के साथ उस वक्त हादसा हो गया जब सपना डैम घूमते समय युवती का पैर फिसल गया और उसे बचाने के लिए युवक पानी में उतरा तो डूब गया. जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर युवक का शव बरामद किया है.

betul man died went to save girlfriend life
बैतूल सपना डैम लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Feb 7, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 8:12 PM IST

बैतूल। रोज-डे पर बैतूल घूमने आए युवक युवती के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, हादसा उस वक्त हुआ जब सपना डैम घूमते समय युवती का पैर फिसल गया और उसे बचाने के लिए युवक उतरा तो डूब गया. मामले की सूचना युवती ने 100 नंबर डायल कर दी.

'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाने पर कुर्ता उठाकर नाचे विधायक जी, वीडियो वायरल

ऐसे हुआ हादसा
बैतूल बाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगोनाखुर्द निवासी शुभम जैन एक युवती के साथ सोमवार को सपना डैम घूमने के लिए आए थे. जहां डैम के किनारे युवती का पैर फिसलने से हादसा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने युवक को ढूढमने के लिए रेस्क्यू चलाया.

बरामद हुआ शव
सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने होमगॉर्ड के जवानों और गोताखोरों के साथ डैम में रेस्क्यू चलाकर युवक का शव बरामद कर उसे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details