मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Suicide Case: पत्नी से मुलाकात करने ससुराल गया था युवक, फंदे से झूलती मिली लाश - बैतूल सुसाइड केस

भोपाल के एक युवक का शव बैतूल के कैलाशनगर स्थित ससुराल में फंदे से (Suicide Case in betul) लटका मिला है. ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया वहीं मृतक के परिजन मामले को संदिग्ध मान रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Betul Young man hanged in inlaws house
ससुराल में युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Jan 21, 2022, 6:10 PM IST

बैतूल। बैतूल ​के कैलाशनगर में एक युवक द्वारा ने ससुराल में फांसी लगाकर (Betul Suicide Case) आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. वहीं परिजन इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ससुराल में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

चार महीने पहले हुई थी शादी

भोपाल में रहने वाले 25 वर्षीय राजू कुशवाहा की शादी चार महीने पहले घोड़ाडोंगरी तहसील के कैलाशनगर में रहने वाली युवती से हुई थी. राजू 15 जनवरी को भोपाल से अपने ससुराल कैलाशनगर आया था. आज शुक्रवार को उसका शव ससुराल में फंदे से झूलता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पाथाखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

परिजन बोले, मामला संदिग्ध

घर की मृतक के परिजन मौत को संदिग्ध बता रहे हैं. राजू के भाई जगदीश कुशवाहा ने बताया कि घर की ऊंचाई सिर्फ 5-6 फीट है. ऐसे में वह कैसे फांसी लगा सकता है. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि उसने बैठकर फांसी लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details