मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री बच्चू भाऊ कडू के नेतृत्व में दिल चले महाराष्ट्र के किसान, एमपी में जमाया डेरा, देखें खास बातचीत - Delhi Kisan movement

कृषि कानूनों के खिलाफ महाराष्ट्र के किसानों ने भी मोर्चा खोल दिया है.महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री बच्चू भाऊ कडू के नेतृत्व में करीब एक हजार किसान दिल्ली कूच कर चुके हैं. एमपी के बैतूल शहर में इन किसानों ने डेरा जमाया है. इस दौरान राज्यमंत्री बच्चू भाऊ कडू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Minister Bachu Bhau Kadu
मंत्री बच्चू भाऊ कडू

By

Published : Dec 6, 2020, 12:25 AM IST

Updated : Dec 6, 2020, 6:21 AM IST

बैतूल। महाराष्ट्र के सैकड़ों किसानों ने दिल्ली का रुख कर लिया है. किसान आंदोलन में हिस्सा लेने चल पड़े हैं. करीब एक हजार किसान, महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बच्चू भाऊ कडू की अगुवाई में शनिवार रात को मध्यप्रदेश की बार्डर में दाखिल हो चुके हैं. इन किसानों ने बैतूल शहर से 7 किलोमीटर दूर कांग्रेस विधायक निलय डागा के वेयर हाउस में डेरा डाला है. ये किसान रविवार को आगे बढ़ेंगे. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मोजरी से यह रैली शरू की गई है. जो 10 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी. ईटीवी भारत से राज्यमंत्री बच्चू भाऊ कडू ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने आंदोलन की रूपरेखा समेत केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर आपत्तियों के बारे में बताया.

राज्यमंत्री बच्चू भाऊ कडू से खास बातचीत

किसानों के साथ बाइक चलाकर बैतूल पहुंचे मंत्री

महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बच्चू भाऊ कडू ने कहा कि हम डेढ़ सौ किलोमीटर बाइक से चलकर बैतूल पहुंचे हैं. सैकड़ों किसानों के साथ वे खुद भी बाइक चलाकर यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों का कई दिनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन मोदी सरकार बात सुनने को तैयार नहीं है. मोदी सरकार को बताना चाहिए कि कृषि कानून से किसानों को क्या फायदा होने वाला है.

महाराष्ट्र का किसान भी पहुंचेगा दिल्ली

राज्यमंत्री बच्चू भाऊ कडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसानों के साथ नमक हरामी नहीं करूंगा. 'मरा किसान मरा जवान नहीं' हम आएंगे तो 'जय जवान जय किसान' होगा. लेकिन अब केंद्र सरकार किसानों की मांगों को नजर अंदाज कर रही है. इतनों से आंदोलन चल रहा है. सरकार झुकने को तैयार नहीं है. केंद्र सरकार किसानों को उन्हें मूर्ख बना रही है.अभी एक हजार किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. ताकि वहां सब बंदोबस्त कर सकें. लेकिन हमारे पीछे 10 दिसंबर तक करीब 5 से 6 हजार किसान महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंचने की तैयारी में हैं. किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं तो, महाराष्ट्र के किसान भी दिल्ली में डटे रहेंगे.

मोदी सरकार को चेतावनी

राज्यमंत्री ने कहा कि अब किसान आंदोलन देश भर में होगा.हर राज्य से किसान दिल्ली पहुंचने वाले हैं. मेरा मानना है कि मोदी सरकार अंग्रेजी हुकूमत से तो बेहतर ही होगी,उससे बेकार तो नहीं है. यदि अंग्रेजों से बेकार या निष्ठुर यह सरकार बनेगी तो किसान इस सरकार को छोड़ेंगे नहीं. मोदी सरकार को किसानों की मांगें माननी होंगी. ये देश कृषि प्रधान देश है. किसानों की नहीं सुनी गई केंद्र सरकार आक्रामक आंदोलन के लिए तैयार रहे.

ये भी पढ़ेंःकिसान आंदोलन : नहीं बनी बात, अब 9 दिसंबर को फिर मिलेंगे

Last Updated : Dec 6, 2020, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details