मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर निकले कोरोना पॉजिटिव, बैंक को किया गया बंद

बैतूल जिले में महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हे होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, साथ ही बैंक बंद कर दिया गया है,

Maharashtra bank manager corona positive
महाराष्ट्र बैंक मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 28, 2020, 10:24 PM IST

बैतूल। जिले में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज की है, जहां घोड़ाडोंगरी में महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके बाद से ही स्टाफ में हड़कंप मच गया है.


बैंक शाखा में लेन-देन के लिए पिछले दिनों आए लोगों में दहशत फैल गई है. वहीं एहतियात के तौर पर बैंक को बंद कर दिया गया है.

घोड़ाडोंगरी स्थित महाराष्ट्र बैंक में शाखा प्रबंधक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो होम आइसोलेट हो गए. बैंक कर्मियों ने बताया कि मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते बैंक को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

इस बात की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचा, जहां अन्य कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराए गए. इसके अलावा बैंक की शाखा को सैनिटाइज कराया गया.


घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 223 कोरोना पॉजिटिव

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 223 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 28 सिंतबर यानी सोमवार को पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये 32 लोगों का सैंपल लिया है.

बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल मैनेजर अपने घर में होम आइसोलेट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details