मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेवफाई ने प्रेमी को बना दिया कातिल, प्रेमिका और उसके प्रेमी का कर दिया कत्ल - girlfriend infidelity

आठनेर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक और महिला की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Press conference
प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Aug 4, 2020, 10:05 AM IST

बैतूल।आठनेर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक और महिला की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक अगस्त को हुए हत्याकांड में महिला का पूर्व प्रेमी ही आरोपी निकला है.

सिमाला प्रसाद

हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करनी शुरू की, जिसमें मृतका के पूर्व प्रेमी मंगल सिंह पर शक की सुई घूम रही थी. पुलिस ने मंगल सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, इस दौरान उसने बताया कि उसका और मृतका का एक साल से प्रेम संबंध था और कुछ दिनों से मृतका ने उससे मिलना बंद कर दिया था.

एक अगस्त को मंगल सिंह महिला से मिलने उसके घर गया था, जहां वह नहीं मिली. जिसके बाद उसे ढूंढते हुए एक खेत में स्थित झोपड़ी में गया, जहां दोनों मौजूद थे. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसी बीच मंगल सिंह ने कुल्हाड़ी से काटकर दोनों की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद कर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details